Asli Awaz

वन्दे भारत में कॉकरोच धूम : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो हरकत में आया आईआरसीटीसी

भोपाल। ऊंची दुकान, फीके पकवान की कहावत को महंगी ट्रेन वंदे भारत चरितार्थ साबित करती नजर आ रही है। शुरुआती दौर में ही गुणवत्ता रहित खाने को लेकर बदनाम हो चुकी इस ट्रेन में एक फिर खाने में काक्रोच मिलने की शिकायत आई है। रेल प्रबंधन ने इस गंभीर मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए खानपान व्यवस्था संभालने वाले आईआरसीटीसी से जवाब तलब किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला 18 जून का है, जब वंदे भारत में सफर करते हुए एक यात्री के खाने में कोक्रोच निकला था। यात्री ने इस मामले की शिकायत रेलवे स्टाफ से भी की थी। लेकिन इस गंभीर विषय पर कोई कार्यवाही न होने के बाद यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद रेलवे प्रबंधन हरकत में आया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे के खानपान संस्थान आईआरसीटीसी ने संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाकर दंडित किया है।

पहले भी हो चुका मामला

जानकारी के मुताबिक भोपाल से दिल्ली के बीच सफर करने वाली वन्दे भारत ट्रेन में पूर्व में भी गुणवत्ता रहित खाना परोसने के आरोप लग चुके हैं। इसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया था।

महंगा सफर

भोपाल से दिल्ली का ट्रेन सफर अब तक शताब्दी को सबसे महंगा माना जाता था। लेकिन वंदे भारत का किराया इससे भी बहुत ज्यादा है। आम ट्रेन के मुकाबले तो यह किराया कई गुना ज्यादा है।

CAPTCHA