श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गुरुवार को राज्य में गठबंधन पर सहमति जताई. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ श्रीनगर में उनके आवास पर एक घंटे तक बैठक की.
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के बारे में जानकारी मीडिया को दी. जब नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के जम्मू-कश्मीर चुनाव में साथ आने के बारे में पूछा गया तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘कांग्रेस और हम (एनसी) साथ हैं. तारिगामी साहब (सीपीएम के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें…’
इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पक्का हो चुका है, क्योंकि दोनों दलों के बीच सीटों के समझौते पर उनकी संबंधित समितियों द्वारा पिछले सप्ताह ही काम कर लिया गया था. सूत्रों ने बताया कि इसकी घोषणा कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी, क्योंकि 18 सितंबर को होने वाले 24 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है.