Asli Awaz

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों पर भड़की कांग्रेस, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, FIR के लिए दायर की PIL

कांग्रेस पार्टी ने अपने सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ की जाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. हाल के दिनों में राहुल गांधी का विरोध करने के लिए बीजेपी और उसके समर्थक दल के नेताओं ने आपत्तिजनक और अलोकतांत्रिक शब्दों का इस्तेमाल किया था. केसी वेणुगोपाल ने समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. पार्टी ने कोर्ट का रुख कर लिया है और PIL दाखिल की है. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि रणदीप सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उसकी बीजेपी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने निंदा क्यों नहीं की?

राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं की भाषा को लेकर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित करने को कहा है. केसी वेणुगोपाल ने कहा भाजपा नेताओं की ओर से हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. वह निंदनीय है और लोकतंत्र के खिलाफ है.

अजय माकन ने केस कराया दर्ज

कांग्रेस पार्टी ने राहुल के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में शिकायत दर्ज करवाना भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अजय माकन ने इस मामले में चार नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग है. उन्होंने कोर्ट में भी PIL दाखिल किया है.

 

इन चार नेताओं के खिलाफ शिकायच

कांग्रेस ने किन नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है उनमें हैं- बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय गायकवाड, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह. कांग्रेस पार्टी ने इन नेताओं के खिलाफ धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

 

हिरासत में लिये गये कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल पर दिए आपत्तिजनक बयानों पर ना केवल कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है. दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने राहुल पर विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. ये कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

 

राहुल के परिवार ने कुर्बानी दी- देवेंद्र यादव

पूरे मामले में कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि- हम राहुल गांधी के रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. हम बीजेपी से नहीं डरते. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है. उन्होंने कहा कि बिट्टू बीजेपी के नए ‘पिट्ठू’ हैं. उन्होंने जिस तरह से राहुल गांधी पर टिप्पणी की है, वह शर्मनाक है. यह एक गंभीर मसला है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनके परिवार के दो-दो सदस्यों ने देश के लिए कुर्बान कर दी है.

उन्होंने कहा कि बिट्टू जैसे नेताओं को राहुल गांधी या उनके परिवार के बारे में क्या जानकारी है. उन्होंने कहा कि सबसे चिंता की बात ये है कि बीजेपी के बड़े नेता उस बयान के समर्थन में हैं. किसी ने इसका विरोध नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA