Asli Awaz

पित्रोदा के बयान से पशोपेश में कांग्रेस, कंगना बोली शर्म करो! जयराम ने दिया सफाई

देश में इस वक्त हर तरफ लोकसभा चुनाव का शोर है। चुनावी शोर के बीच आरोप- प्रत्यारोप का नया दौर चल पड़ा है नेताओं के बयान से देश के सियासत में भूचाल आया हुआ है। ताजा मामला है कांग्रेस के थिंक टैंक कहे जाने वाले और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष का बयान। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अपने बयान से कांग्रेस पार्टी को फिर से परेशानी में डाल दिया है। बीते दिनों विरासत टैक्स पर पित्रोदा के बयान से आया राजनीतिक भूचाल शांत भी नहीं हुआ था कि उनके जुबान से फिर कुछ ऐसा निकल गया जिसे भाजपा ने लपक लिया है। दरअसल पित्रोदा ने द स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘भारत विविधताओं से परिपूर्ण देश है। भारत के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोग चीनी जैसे दिखते हैं तो पश्चिमी हिस्से में रहने वाले लोग अरबी जैसे दिखते हैं उत्तर के लोग श्वेत दिखते हैं तो दक्षिण के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं’। उम्मीद के अनुसार सैम पित्रोदा के बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है बीजेपी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े नेताओं ने सैम पित्रोदा सहित राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी लपेटे में ले लिया है।

पित्रोदा के बयान पर असम के मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 

निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है सैम भाई मैं पूर्वोत्तर से हूं और मैं भारतीय दिखता हूं हम विविधताओं से भरे हुए देश हैं हम अलग-अलग तरीके से दिखते हैं लेकिन हम सब एक हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो!

Sam bhai, I am from the North East and I look like an Indian. We are a diverse country – we may look different but we are all one. Hamare desh ke bare mein thoda to samajh lo!

http://(17) Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) on X: “Sam bhai, I am from the North East and I look like an Indian. We are a diverse country – we may look different but we are all one. Hamare desh ke bare mein thoda to samajh lo!” / X (twitter.com)

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी सांसद एवं प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया बयान  भारत, भारतीय संस्कृति, भारत की पहचान और यहां के लोगों की पहचान पर बेहद आपत्तिजनक है. ऐसा लगता है कि यह विषय केवल चुनाव या राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अस्तित्व से जुड़ा है, क्योंकि अब भारत के अस्तित्व पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है.

 

पित्रोदा के बयान पर हिमाचल पदेश से भाजपा की प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी निशाना सटे हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है.

सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. भारतीयों के लिए उनके नस्लवादी और विभाजनकारी व्यंग्य सुनें.

उनकी पूरी विचारधारा बांटो और राज करो के बारे में है। साथी भारतीयों को चीनी और अफ़्रीकी कहना घृणित है.

शर्म करो !

https://www.facebook.com/share/v/R1mnfoPW7jBjH2Ns/?mibextid=oFDknk

 

पित्रोदा के बयान से पशोपेश में फंसी कांग्रेस के तरफ से जयराम रमेश ने मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया पर सफाई दिया है और उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वह अत्यंत ग़लत व अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है.

http://(17) Jairam Ramesh on X: “सैम पित्रोदा के अस्वीकार्य उपमाओं पर मेरा बयान https://t.co/3RhB96dnLw” / X (twitter.com)

CAPTCHA