Asli Awaz

अय्यर के बयान पर भाजपा का हमला, कहा- ‘रहते तो भारत में हैं दिल पाकिस्तान में है’

विरासत टैक्स एवं भारतीयों को लेकर के नस्लभेदी बयान देने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मणि शंकर अय्यर ने ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर के देश की सियासत में भूचाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी को बैठे बिठाये कांग्रेस को घेरने के लिए एक और मुद्दा मिल गया है.

मणि शंकर अय्यर ने बयान दिया है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है और अगर भारत पाकिस्तान को इज्जत नहीं देगा तो पड़ोसी मुल्क परमाणु हमला कर सकता है. अय्यर ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मुझे समझ में नहीं आता कि भारत की मौजूदा सरकार यह क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे. वहां पर आतंकवाद फैला हुआ है जिसे बातचीत करके ही समाप्त किया जा सकता है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए बातचीत करना बहुत जरूरी है, नहीं तो पाकिस्तान समझेगा कि भारत अपने अहंकार में दुनिया में उसे नीचा दिखा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि पड़ोसी मूल के पास परमाणु बम है और क्या पता कल कोई पागल लाहौर में बैठकर इस भारत पर गिरा दे और इसके रेडिएशन को अमृतसर तक पहुंचने में सिर्फ 8 सेकंड लगेगा. अगर हम पाकिस्तान से बातचीत करते रहेंगे तो पड़ोसी मुल्क शांत रहेगा. अय्यर ने अपने इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से जंग होने के असर को देखते हुए पूर्व पीएम ने शांति का रास्ता निकाला था.

यह पहला मौका नहीं है जब मणि शंकर अय्यर ने अपने विवादित बयानों से कांग्रेस को मुश्किल में डाला है. इससे पहले भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के बयान से पूरे चुनाव का रुख पलट गया था.

मणि शंकर अय्यर के इस बयान के बाद सियासी भूचाल आना तय था भाजपा ने उनके बयान पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. भारत एक मजबूत देश है. पाकिस्तान अगर आंख दिखाएगा तो विश्व के नक्शे से गायब हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मणि शंकर ईयर के बयान को लेकर के कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर निशाना साधा है. ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस को डर और कब है. कांग्रेस के नेता रहते तो भारत में है लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में है भारत एक मजबूत देश है और उसे पता है कि पाकिस्तान को कैसे सही करना है.

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का इस तरह का बयान निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है और कांग्रेस पार्टी को पशु पेश की स्थिति में डाल दिया है.

CAPTCHA