लोकसभा चुनाव के रुझाने के बीच कांग्रेस ने बीजेपी के सहयोगियों को लुभाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सीधे संपर्क में हैं. सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि मंगलवार शाम तक कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग करने का फैसला कर लिया था. यहीं नहीं, बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और महागठबंधन की सरकार गिर गई.