Asli Awaz

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- इस माहौल में ज्यादा जीना नहीं चाहता, क्या था पूरा विवाद?

राज्यसभा में बुधवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम तिवाड़ी की ओर से उनके राजनीतिक जीवन पर की गई कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया. खरगे इस ने इस दौरान यहां तक कह दिया कि इस माहौल में मैं ज्यादा जीना नहीं चाहता हूं.

सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि तिवाड़ी द्वारा की गई टिप्पणियों ने उन्हें आहत किया है और वे नहीं चाहते कि ऐसी बातें उच्च सदन के रिकॉर्ड में रहें.

सभापति धनखड़ ने खरगे को आश्वासन दिया कि वे मंगलवार को सदन में तिवाड़ी द्वारा की गई टिप्पणियों की समीक्षा करेंगे और यदि कोई भी टिप्पणी खरगे को ठेस पहुंचाने वाली पाई जाती है, तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा. खरगे ने सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद आसन की अनुमति से यह मुद्दा उठाया.

खरगे ने बताया कि तिवाड़ी ने उनके राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए ‘परिवारवाद’ पर टिप्पणी की थी और कहा था कि उनके पूरे परिवार का राजनीति में होना एक उदाहरण है. इस पर खरगे ने कहा, “उन्होंने ‘परिवारवाद’ के बारे में एक टिप्पणी की. अभी मैं कह सकता हूं कि वास्तव में परिवारवाद कहां है?”

नेता प्रतिपक्ष ने जोर देकर कहा कि वे अपने परिवार में पहली पीढ़ी के राजनेता हैं और उनके माता-पिता राजनीति में नहीं थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि तिवाड़ी की टिप्पणी उन्हें अनुचित लगी और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए.

यह घटना राज्यसभा में राजनीतिक दलों के बीच चल रही तीखी बहस का एक हिस्सा है, जहां अक्सर व्यक्तिगत हमले भी देखने को मिलते हैं. खरगे की इस भावुक अपील ने सदन में एक नई चर्चा को जन्म दिया है.

आखिर में बोल पड़े- इस माहौल में ज्यादा जीना नहीं चाहता

संबोधन के आखिर में खरगे ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि कुछ ही साल पहले 85 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है. इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि हम दुआ करेंगे आप कम से कम 95 साल से ज्यादा जीवित रहें. खरगे ने इस पर कहा कि वर्तमान में जो देश का माहौल है, उसमें मैं ज्यादा नहीं जीना चाहता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA