Asli Awaz

कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर की कंगना की बोल्ड फोटो, MP BJP लीगल सेल ने महिला आयोग में की शिकायत

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर एमपी बीजेपी लीगल सेल ने बुधवार को महिला आयोग से शिकायत की है. एमपी बीजेपी लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने महिला आयोग में शिकायत कर मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया पर कार्रवाई की मांग की है.

27 मार्च को एमपी कांग्रेस के पीसीसी डेलीगेट और प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया ने X पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लिखा- _बीजेपी की मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना जी के चुनावी पोस्टर के लिए कौन सा फोटो मुफीद रहेगा! कृपया बताइए।_

भदौरिया ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा- _अर्द्धनग्न कपडे़ पहनने वाली, खुलेआम शराब सिगरेट पीने वाली दूसरों के घरों को उजाड़ने वाली महिलाएं बीजेपी जॉइन करते ही सती सावित्री बन जाती हैं। देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए टिकट भी पा जाती हैं।_

मप्र बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने मप्र राज्य महिला आयोग को दी शिकायत में लिखा- _भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से फिल्मी कलाकार कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है। तभी से कांग्रेस पार्टी का कोई न कोई नेता उनको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहा है।_

_मातृ शक्ति की गरिमा किसी भी राजनैतिक दल, पद, प्रतिष्ठा इत्यादि से ऊपर होती है। कंगना अपने जीवन में एक अद्वितीय कलाकार रही हैं। अभिनेत्री के तौर पर उनको कई सारे अवार्डों के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से भी भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया है। अदाकारी करना एक अच्छे काम की श्रेणी में आता है जो कि कंगना ने किया है इसके बावजूद कांग्रेसी नेता उनके आपत्तिजनक फोटो (संलग्न है) सोशल मीडिया (एक्स) पर अपमानित करने की नियत से पोस्ट कर रहे हैं, जिससे मात्र कंगना जी का ही नहीं सम्पूर्ण मातृ शक्ति का अपमान कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे हैं।_

BJP ने अपनी शिकायत में आगे लिखा- आपराधिक संशोधन अधिनियम 2013 के तहत साक्ष्य अधिनियम की धारा 53ए लाया गया है जिसमें स्पष्ट है कि कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान भी किसी महिला के पुराने संबंधों, चरित्र आदि पर कोई सवाल नही किया जा सकता. लेकिन, राजनैतिक फायदे व मातृ शक्ति को नीचा दिखाने के लिए 27 मार्च 2024 को 11:15 पर कांग्रेस नेता अजीत सिंह भदौरिया नाम की (एक्स) पर एक आईडी द्वारा कंगना जी के विरूद्ध एक पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है कि बीजेपी की मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना जी के चुनावी पोस्टर के लिए कौनसा फोटो मुफीद रहेगा. कृपया बताइए.

जिसके फोटो एवं पोस्ट की लिंक संलग्न है. जब इस आईडी को सर्च किया गया तो पाया कि इस व्यक्ति ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कंगना जी को भाजपा से टिकट होने के बाद तीन बार निशाने पर लिया है। तीनो ट्वीट के लिंक एवं फोटो (संलग्न है) कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के किए ट्वीट और फिर माफी मांगी उसका भी इस व्यक्ति ने समर्थन किया. ये पूरी तरह मातृ शक्ति विरोधी है. अजीत सिंह भदौरिया जैसे व्यक्तियों के विरूद्ध ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो ऐसी सोच वाले व्यक्तियों के लिए एक उदाहरण बने. मातृ शक्ति का इस प्रकार का अपमान सहन किए जाने योग्य नहीं है.

बीजेपी द्वारा शिकायत किए जाने के मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया का कहना है- कंगना के जो भी फोटो मैंने पोस्ट किए हैं वो सब पब्लिक डोमेन में हैं. वो किस तरह के चरित्रहीन लोग हैं. जो उनके इंटरव्यू हैं उसमें वो कहतीं हैं कि शादी से पहले मल्टीपल सेक्स होना चाहिए. ये सब पब्लिक डोमेन में हैं. अगर कोई सार्वजनिक जीवन में राजनीति के माध्यम से आता है. उसके बारे में जनता को पता चलना चाहिए कि इनका चरित्र ऐसा है. ऐसे व्यक्ति को क्या अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहिए. ये फैसला जनता को करना है.

CAPTCHA