Asli Awaz

रायपुर: चुनाव से पहले बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किलें, कार्यकर्ताओं ने टिकट काटकर स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है।

इस संबंध में वे PCC चीफ दीपक बैज को लिखा है। पत्र में कहा है कि राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटी जाए और भूपेश बघेल की जगह स्थानीय नेता को टिकट दी जाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी से मिले हुए हैं। उनके इस पत्र के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरेंद्र दाऊ वैष्णव ने पूर्व सीएम के सामने भड़ास निकाली और सत्ता के दौरान पूरे पांच साल आम कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं करने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र ने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार को भी कार्यकर्ताओं से दूरी को सबसे बड़ा कारण बताया।

इसके साथ ही एक पत्र भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 1979 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े राम कुमार शुक्ला ने भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। पीसीसी डेलिगेट रामकुमार शुक्ला ने लिखी कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से पार्टी द्वारा टिकट देना शर्मनाक है, उनके खिलाफ महादेव एप में 500 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट भी दर्ज है और उनकी वजह से बहुत से आईएएस अधिकारी व कंग्रेस नेता जेल में है। इसलिए भूपेश बघेल की टिकट काटकर किसी स्थानीय नेता को टिकट देना चाहिये। वयम भारत सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस चिट्ठी की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है कृपया अपने स्वयं विवेक से इस जानकारी को साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA