Asli Awaz

BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी

महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. राहुल ने कहा कि कांग्रेस संविधान को देश का डीएनए मानती है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ के लिए यह एक कोरी किताब है. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराई जा सकती हैं जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें यह भी नहीं लिखा है कि बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP-RSS है. हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है. ये किताब RSS-BJP के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया

राहुल ने कहा कि देश में नफरत इसलिए फैल रही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया. आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं. नोटबंदी और GST की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, छोटे बिजनेस ख़त्म हो गए, जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया. इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया.

मुझे बदनाम करने के लिए करोड़ों खर्च किए गए

कांग्रेस नेता ने कहा कि विरोधी लोगों ने मेरी छवि खराब करने और मुझे बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं जबकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी किसानों और छोटे व्यवसायों को खत्म करने के हथियार हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और इसी कारण समाज में नफरत फैल रही है. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आपको उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नहीं चुना है, देश की जनता ने आपको चुना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA