Asli Awaz

खुद के result पर नहीं हुआ यकीन! 10वीं में 93.5% मार्क्स देख छात्र हुआ बेहोश, ICU में भर्ती

बीते शनिवार उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आया. छात्रों को कई दिनों से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार था. मगर अब इसी को लेकर मेरठ से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां क्लास-10 का छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट देखकर बेहोश हो गया. छात्र की हालत इतनी खराब हुई कि उसे ICU तक में भर्ती करना पड़ गया.

अगर आप सोच रहे होंगे कि शायद छात्र परीक्षा में फेल हो गया या उसके नंबर कम आए. बता दें कि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो गलत सोच रहे हैं. अपना रिजल्ट देख बेहोश होने वाले छात्र के 93.5% नंबर आए हैं. छात्र ने अच्छे नंबरों से 10वीं की बोर्ड परीक्षा को पास किया है. मगर हैरानी की बात ये है कि अपना रिजल्ट देखकर ही छात्र बेहोश हो गया और उसे ICU तक में भर्ती करवाना पड़ गया.

दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. 12 बजे के बाद से ही छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. सभी को 2 बजने का इंतजार था. दरअसल 2 बजे ही रिजल्ट घोषित किया जाना था.

पालमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार का बेटा अंशुल कुमार भी अपनी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा था. वह महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मोदीपुरम में दसवीं का छात्र था. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 बजते ही छात्र ने अपना लैपटॉप खोला और अपने बोर्ड नंबर देखने लगा. तभी छात्र अचानक बेहोश हो गया और वह गिर पड़ा.

छात्र के परिजनों का कहना है कि फिलहाल अंशुल की हालत स्थिर बनी हुई है. छात्र खतरे से बाहर है. मगर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. परिवार को भी नहीं पता कि आखिर छात्र को अचानक क्या हुआ? फिलहाल ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया है. राहत की बात ये है कि छात्र की हालत सही है और वह खतरे से बाहर है.

CAPTCHA