Asli Awaz

CPM-BJP के लोगों ने की तोड़फोड़, आरोपी को फांसी देने की मांग पर सड़क पर उतरीं ममता

कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला गरमा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को आरोपी को फांसी देने की मांग पर सड़क पर उतरीं. उन्होंने कहा कि वाम-राम साजिश के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर शनिवार कोसड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के पीछे माकपा और बीजेपी के लोग जिम्मेदार हैं.

फिलहाल मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई को दे दी गई है. ममता ने सीबीआई को अगले रविवार तक का समय दिया है. उन्होंने मांग की कि रविवार तक ही फांसी दिया जाए. जुलूस में तृणमूल नेता जून माल्या, महुआ मोइत्रा, नैना बंद्योपाध्याय, शशि पांजा, अदिति मुंशी व अन्य शामिल हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि शनिवार को मैं पीड़िता के घर गयी थी. कोलकाता पुलिस काम के दिन जो जांच की है. मीडिया ट्रायल में पीड़िता की पहचान नहीं होनी चाहिए. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के अंडर में पोस्टमार्टम किया गया. छात्रों की हर मांग मान ली गयी. डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. डॉग स्क्वायड लाया गया. क्रिमिनल को पकड़ने के लिए जो-जो करना है, किया गया. सारा रात वे लोग नहीं सोये.

उन्होंने कहा किआम लोग जो कहते हैं वही सच है. सोशल मीडिया पर सभी खबरें सच नहीं होतीं. झूठे तथ्य दिखा रहे हैं. AI अब साइबर क्राइम करने का तरीका है. यह कलियुग है. उन्होंने कहा किजब राजभवन में महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार होता है तो उन्हें यह भी नजर नहीं आता. आर जी कर में एक क्रूर घटना घटी. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

माकपा और बीजेपी के लोगों की तोड़फोड़

उन्होंने कहा किमैंने शुरू से कहा था कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए. राज्य सरकार फांसी की सजा के पक्ष में है. बच्ची के शव को पुलिस घर ले जा रही थी. एक भाजपा नेता लड़की के माता-पिता को अपने कब्जे में लेना चाहता था.

उन्होंने कहा कि नया गवर्नर बदला गया. हमारा राजा नहीं बदला गया है. वे बड़ी-बड़ी बात बोल रहे हैं. उनका बोलने का अधिकार है. बंगाल में कोई घटना घटने पर न्याय मिलता है, लेकिन उनके राज्य में घटना घटने पर कोई न्याय नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि माकपा और बीजेपी तोड़फोड़ किया है. रात एक बजे माकपा के डीवाईएफआई के फ्लैग और बीजेपी नेशनल फ्लैग लेकर गये थे. राष्ट्रीय झंडा का दुरुपयोग करना अपराध है. उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर में, हाथरस, उन्नाव में कितने टीम भेजी गयी थी? आज बंगाल में एक चूहा काटने पर टीम भेजी जाती है. मुझे कुछ भी कहें. कोई फर्क नहीं पड़ता है.

डॉक्टर काम पर लौटें, ममता ने की फरियाद

उन्होंने कहा कि अस्पताल की मूलभूत सुविधा तोड़ दिये हैं. 50 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. बीजेपी और माकपा के लोग जो बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, एंटी सोशल को फंडिंग कर रहे हैं. अस्पताल तोड़फोड़ की जगह नहीं है. अस्पताल सेवा की जगह है. बीजेपी और माकपा को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से आह्वान किया कि वे काम पर लौटें, क्योंकि गरीब लोग प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टर पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में वे काम पर लौटेंं, क्योंकि उनकी हड़ताल से गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग राजनीति कर रहे हैं. इसलिए उन्हें विरोध में उतरना पड़ा है. राजनीति और आंदोलन में उनका जन्म हुआ है और यही उनकी मृत्यु होगी. उन्होंने कहा कि रविवार तक सीबीआई को फांसी की व्यवस्था करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA