लोकसभा चुनाव के लिए राजनेता प्रचार में लगे हुए हैं और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में आज गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सीआर पाटिल नवसारी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बयान दिया कि नवसारी के युवाओं को रोजगार के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सीआर पाटिल आज नवसारी के समरोली में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीआर पाटिल ने कहा कि हम सभी 18 तारीख को उम्मीदवारी पत्र भरने के लिए जुटेंगे. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत के कारण ही मुझे वर्ष 2019 में देश में सबसे ज्यादा बढ़त प्राप्त हुई. भारतीय जनता पार्टी को कुल 1 करोड़ 68 लाख वोट मिले. उन्होंने कहा कि हमने गुजरात में पेज कमेटी मॉडल अपनाकर 156 सीटें जीतीं. इसलिए अब गुजरात पेज कमेटी मॉडल को पूरे देश में अपनाया जा रहा है.
नवसारी लोक सभा क्षेत्र में आने वाले नवसारी शहर के ज्यादातर लोगों को काम की तलाश दूसरे शहरों मे जाना पड़ता है इस बात को ध्यान में रखकर सीआर पाटिल ने बताया कि नवसारी से कई युवा काम करने के लिए बाहर जाते हैं. लेकिन अब युवाओं को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पीएम मित्र पार्क में हजारों लोगों को काम मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह बात भी जानकारी दी कि दांडी को विकसित कर पर्यटन स्थल बनाया गया है. प्रत्येक रविवार को वहां टहलने जाने का निश्चय करें. डांडी विकसित होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा.