Asli Awaz

यूएस एयरबेस में घुसा मगरमच्छ, टैंकर प्लेन के टायरों में आया नजर, निकालने के लिए बुलाने पड़े स्पेशलिस्ट

फ्लोरिडा के यूएस एयरबेस में मगरमच्छ घुस गया. यह मगरमच्छ एक टैंकर प्लेन के टायरों के बीच देखा गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. मगरमच्छ का पता तब चल जब टायरों की जांच करते वक्त कर्मचारियों की उसपर नजर पड़ी. काफी कोशिश के बाद भी जब मगरमच्छ नहीं हटा तो उसे निकालने के लिए स्पेशलिस्ट बुलाने पड़े. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. टीम ने मगरमच्छ को पास की नदी में छोड़ दिया है.

CAPTCHA