Asli Awaz

भोजपुर: समोसे के पैसे मांगने पर दुकानदार से भिड़े ग्राहक, मिठाई की दुकान पर बरसाई गोलियां, आरोपी ने कहा- पहचानते नहीं हो…अच्छे से समझा देंगे

भोजपुर में गोकुल स्वीट्स में शुक्रवार शाम बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग कस्टमर, दुकानदार और स्टाफ बाल-बाल बच गए। दरअसल, विवाद तब बढ़ा जब बदमाश मिठाई और समोसा खाने आए थे। दुकानदार ने उनसे कहा पहले टोकन लें। इसी बात पर बदमाश भड़क गए।

फिर दुकानदार ने उनसे पैसे की मांग की और बिना टोकन के अंदर बैठने को कहा। इस पर बदमाश और भड़क गए। उन्होंने कहा- नहीं पहचानते हो, अच्छे से समझा देंगे। फिर वहां से चले गए। दो घंटे बाद बदमाशों ने वापस आकर दुकान में फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदार ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। वारदात आरा–सासाराम मुख्य मार्ग स्थित नगर पंचायत गड़हनी की है।

दुकान में आए थे दो लड़के

पीड़ित मिठाई दुकानदार अनीश कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने दुकान पर हर रोज की तरह बैठे हुए थे। तभी दो लड़के आए और खाने के लिए मिठाई-समोसा मांगने लगे। तभी मैंने कहा कि पहले आप टोकन ले लें। यही सुनकर दोनों लड़के गुस्सा हो गए और बहस करने लगे।

कुछ देर बहस होने के बाद दोनों बदमाश मेरे मुंह पर पैसे फेंक कर चले गए। दो घंटे बाद फिर आए और फायरिंग करने लगे। मौके से तीन खोखे भी मिले हैं। बदमाशों ने मुझसे कहा कि तुम हम लोगों को नहीं पहचानते हो। तुम्हीं को हमलोगों को पैसा देना पड़ेगा। अच्छे से समझा देंगे।

थाना प्रभारी रणवीर कुमार ने बताया कि अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित किया जा रहा है। जल्द से जल्द दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

CAPTCHA