Asli Awaz

‘ओवैसी की जीभ काट लाओ, इनाम पाओ’…ओवैसी के बयान से हर तरफ मचा बवाल

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद मंगलवार को नई संसद भवन में शपथ ग्रहण ली थी. संसद भवन में AIMIM के हैदराबाद से सांसद असादुदीन ओवैसी ने शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. ओवैसी के खिलाफ साधु संतों में भी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति ने ओवैसी की जीभ काट कर लाने वाले सनातनी हिंदी हिंदू को 21 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है.

ऑल इंडिया मजलिम ए इत्तेहादुल यानि AIMIM के अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन कहने पर साधु संतों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि, सदन में कभी वह भारत माता जय के नारे नहीं लगाते हैं. जबकी दूसरे देश की जय के नारे लगाए. इसको लेकर ब्रज के साधु संत नाराजगी जाहिर करते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति ने ओवैसी की जीभ काटकर लाने पर सनातनी हिंदू को 21 लख रुपए के नाम की घोषणा कर दी, साथ ही मांग किया कि, ऐसे सांसद की सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

दिनेश शर्मा ने बताया कि, ओवैसी तो हमेशा से सनातन धर्म के खिलाफ बोलता है. देश के खिलाफ बोलता है. ऐसे सांसद की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. ओवैसी ने जिस तरह जय फिलिस्तीन कहा है. उसी तरह कभी भारत माता की जय और जय हिन्द कभी नहीं कहा है. हमारी मांग है कि, ओवैसी की संसद सदस्यता रद्द होनी चाहिए. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति ऐलान करती है, कोई भी सनातनी हिंदू ओवैसी की जीभ काटकर लाएगा तो 21 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.

इधर ओवैसी द्वारा लगाए नारे के बाद BJP विधायक नितेश राणे ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने भी कहा कि जो ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा मैं उसे इनाम दूंगा. नितेश राणे ने कहा, अगर कोई ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा तो मैं उसे इनाम दूंगा. नितेश राणे BJP विधायक हैं. उन्होंने बुधवार को महाराष्ट्र के कणकवली में ये बयान दिया.

CAPTCHA