Asli Awaz

डांग : लोकसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र की सीमा पर लगाए गए 13 चेकपोस्ट

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे महाराष्ट्र की सीमा पर जिला प्रशासन ने 13 चेक पोस्ट शुरू कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है. डांग जिला निर्वाचन अधिकारी महेश पटेल के नेतृत्व में और जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल जगनिया के मार्गदर्शन में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर डांग जिले में 10 चेकपोस्ट और तीन अंतर-जिला चेकपोस्ट पर तैनाती की गई है. साथ ही, चुनाव संबंधी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

डांग जिला तीन तरफ से महाराष्ट्र की सीमा से जुड़ा हुआ है. जबकि महाराष्ट्र के नवापुर की सीमा पर जमाला चेकपोस्ट, झांखराईबारी चेकपोस्ट और सकरी की सीमा पर नकट्याहनवंत चेकपोस्ट और चिंचली चेकपोस्ट, कंचनघाट चेकपोस्ट, सापुतारा चेकपोस्ट, मालुंगा चेकपोस्ट, बरदा चेकपोस्ट, वन विभाग के नासिक से सटे दगुनिया चेकपोस्ट और बरखंड्या चेकपोस्ट पर जवानों के साथ डांग पुलिस के जवान भी चुनाव संबंधी अभियान में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा डांग जिले से सटी तापी जिले की सीमा पर भेंसकातरी और बर्दीपाड़ा चेकपोस्ट और नवसारी जिले की सीमा पर वाघई चेकपोस्ट पर चेकिंग शुरू कर दी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल जगनिया और कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री एसजी पाटिल ने जनता, वाहन चालकों से अपील की है कि वे वाहन चेकिंग के दौरान इस चुनावी संवेदनशील अभियान में सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए. वाहन स्वामियों से भी अपील की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA