Asli Awaz

डांग: सापुतारा पुलिस चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान एयरगन और 5 लाख नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार

सापुतारा में चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार दो युवकों को एयर गन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक एयर गन, एक बांस की छड़ी और एक चार पहिया वाहन बरामद किया और कुल 5 लाख रुपये जब्त किए. लोकसभा चुनाव को लेकर सापुतारा एसपी यशपाल जगनिया ने पुलिस अधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश व मार्गदर्शन दिया.

ऐसे में मंगलवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र नंबर प्लेट वाली एक कार सापुतारा चेक पोस्ट से गुजर रही थी. पुलिस को कार में एक एयर गन मिली, जिसके पास लाइसेंस या परमिट नहीं था. फिलहाल चुनाव की स्थिति यह है कि कलेक्टर की घोषणा के बाद इन दोनों युवकों के पास एयर गन और डंडा मिला. पुलिस ने घोषणा का उल्लंघन करने पर इन्हें हिरासत में ले लिया. इस प्रकार, पुलिस को एक एयर गन और एक कार मिली और 5 लाख रुपये का कीमती सामान जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई सापुतारा पुलिस को सौंप दी गई.

CAPTCHA