Asli Awaz

डांग: सापुतारा पुलिस टीम ने चेक पोस्ट पर महाराष्ट्र की बस से भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार डांग जिले में 10 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट चालू हैं. लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक एस.जी. पाटिल चेकपोस्ट का दौरा करने निकले थे और उन्होंने शाम को सापुतारा पुलिस चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सापुतारा चेकपोस्ट पर पी.ओ.एस.ई. एन.जेड.भोया और वी.पी.ओ.एस.ई. एलएम चौधरी और अन्य कर्मचारी वाहन चेकिंग अभियान में शामिल थे. तभी महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की सरकारी एसटी बस क्रमांक MH-14-AQ-4252 ने आकर उसे रोका और उसके अंदर शैलेन्द्र उर्फ शैलेश नामक व्यक्ति चेकिंग कर रहा था यू.वी. 39 बिजनेस.ज्वैलर रेस.श्यामनगर-04, सेवेंथ डे स्कूल के पीछे विजलपोर-नवसारिना के कब्जे से बिना पास-परमिट के विदेशी शराब की बोतलों का एक बैग और एक बैग जिसमें बैग पाइपर, डीलक्स व्हिस्की, 1 लीटर की कुल 18 बोतलें शामिल हैं. ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 1 लीटर की कुल 15 बोतलें एवं करंस कैसल वोदका 1 लीटर की कुल 09 बोतलें मिलीं.

इन सभी के पास से महाराष्ट्र निर्मित कंपनी शीलबैंड की कुल 42 बोतलें कुल 25,410/- रूपये एवं मोबाइल फोन नं. .01 उसके पास से 10,00/- रूपये एवं नगद 1,530/- रूपये कुल 36,940/- रूपये बरामद कर इसाम के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

CAPTCHA