Asli Awaz

10 लाख रुपए के लिए बहू को जमीन में गाड़ा, पुलिस ने रेत घाट खोदकर निकाला शव

पटना में मैरिज एनिवर्सरी के दिन एक बहू की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। बुधवार को महिला का शव बालू घाट से निकाला गया। भाई का आरोप है कि ससुराल वाले 1 कट्‌ठा जमीन और 1 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। हमने समय मांगा था। इस बात को लेकर वो बहन को टॉर्चर करते थे। 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी। 24 को शव बालू घाट में गड़ा मिला।

इस घटना के बाद से पति समेत ससुराल पक्ष के लिए लोग फरार हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। मृतका कि भाई ने थाने में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले लेखन टोला निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार के साथ सोनी की शादी हुई थी।

भाई बोला- बहन को टॉर्चर करते थे

सोनी के भाई ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही एक कट्‌ठा जमीन और 10 लाख रुपए के लिए वो बहन को परेशान करने लगे थे। शादी के पहले ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। वो अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे। वो रो-रोकर फोन करती थी। हम व्यवस्था में लगे थे। बातचीत से भी हल निकालने की कोशिश की जा रही थी।23 अप्रैल को ससुराल वालों ने बहन की हत्या कर दी।

पुलिस ने बालू घाट से खोदकर निकाला शव

दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के भाई ने थाने में आवेदन दिया था। पुलिस की छानबीन चल रही थी, इस बीच बुधवार को जानकारी मिली कि एक महिला के शव को सुरौंधा बालू घाट के पास दफनाया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। पहचान के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जांच में एफएसएल की टीम की भी मदद ली जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पुलिस जांच कर रही है।

CAPTCHA