Asli Awaz

दिल्ली: कनॉट प्लेस के गेम जोन बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां

दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक के मिस्ट्री रूम में रविवार दोपहर आग लग गई. सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने दुकान के अंदर फंसे लोगों को बचाया. तलाशी अभियान जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 3:21 बजे एम ब्लॉक के 94 नंबर मिस्ट्री रूम में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें, शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे दिल्ली के नरेला स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद 3 मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया. टीम ने सभी को नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया.

CAPTCHA