Asli Awaz

दिल्ली LG का अरविंद केजरीवाल को खुला पत्र, कहा- सरकार की नाकामियों के कारण दिल्ली बेहाल, आतिशी पर भी साधा निशाना

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने कहा है कि आपके मंत्रियों की अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत हो गई है.

उपराज्यपाल सक्सेना का ये लेटर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की दिल्ली जल बोर्ड के CEO को सस्पेंड करने की मांग पर सामने आया है. दरअसल, सोमवार (15 अप्रैल) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके सार्वजनिक नल से पानी भरने के विवाद में नाबालिग लड़की ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

आतिशी ने LG से कहा था- पानी की कमी के कारण फर्श बाजार में हिंसा के बाद एक महिला की मौत की इस चौंकाने वाली घटना के मामले में माननीय LG से अनुरोध है कि 24 घंटे के भीतर दिल्ली जल बोर्ड के CEO को तुरंत निलंबित करें, क्योंकि यह घटना उनके अंडर हुई है.

LG ने लेटर में AAP सरकार पर मुफ्त पानी का सपना दिखाकर लोगों को धोखा देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि अनियमित जल आपूर्ति को ठीक करने के जगह आपने और आपके मंत्रियों ने मुफ्त पानी की कल्पना रची. लोगों को धोखा देने में आपको और आपके मंत्रियों को इस कला में महारत हासिल है.

एलजी ने कहा है कि आतिशी ने पानी की कमी की कारण हत्या की बात करके 9 साल से ज्यादा पुरानी अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है. आतिशी का लिखा हुआ नोट अपराध और निष्क्रियता को दर्शाता है.

15 अप्रैल को दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में पड़ोस में रहने वाली सोनी (35) की पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़की ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. सोनी और नाबालिग की मां के बीच एक कॉमन नल से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था.

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया था. पुलिस की जांच में सामने आया था कि घटना से पहले महिला ने नाबालिग का हाथ मरोड़ दिया था. दोनों परिवारों में पहले भी विवाद हुआ था.

CAPTCHA