देलवाड़ा जूनागढ़ ट्रेन और निजी ट्रेवल्स बस के बीच भीषण हादसा हो गया. गिर गहदा तालुक के पिचवी और हरमादिया गांवों के बीच एक खुले फाटक पर ट्रेन और बस के बीच हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों में से एक घायल हो गया.
एक निजी यात्री कामधेनु हरमदिया से सूरत जा रहा था. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन छूटने के वक्त ये प्राइवेट बस खुले गेट से गुजर रही थी. ट्रेन से टकराने के बाद प्राइवेट ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए.
हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन में से एक व्यक्ति बस से टकरा जाता है. इस हादसे में घायलों को गिर गढ़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.