Asli Awaz

चुनाव लड़ने की उम्र घटाने की मांग, टॉप-10 देशों में यह लिमिट कितनी?

भारत में किसी भी व्यक्ति के चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 25 होना चाहिए. चुनाव लड़ने के लिए इसके अलावा भी कई नियम हैं. लेकिन अब आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 से घटाकर 21 करने की मांग की है. क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के बाकी देशों में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए? आज हम आपको बताएंगे कि चीन समेत बाकी देशों में चुनाव लड़ने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए.

भारत में चुनाव लड़ना

संविधान के मुताबिक भारत का कोई भी नागरिक चुनाव लड़ सकता है. लेकिन नियमों के मुताबिक उसकी उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए. आसान भाषा में कहा जाए तो कोई भी शख्स 25 साल की उम्र होने पर चुनाव लड़ सकता है. लेकिन अब सांसद राघव चड्ढा ने राज्य सभा में सरकार से चुनाव लड़ने की उम्र 21 साल करने की मांग की है. इसको लेकर राघव चड्ढा ने कहा दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक भारत है. उन्होंने कहा कि भारत में 65% आबादी 35 साल से कम आयु की है.

राघव चड्ढा ने कहा कि देश में राजनीति को बुरा माना जाता है, इसलिए राजनीति में युवाओं की भागीदारी कम रहती है. उन्होंने कहा कि हम बूढ़े नेताओं के साथ एक युवा देश है. भारत सरकार से निवेदन है कि चुनाव लड़ने की उम्र जो अभी 25 साल है, उसे घटाकर 21 साल कर देना चाहिए. जिससे 21 साल का युवा भी राजनीति में आकर बदलाव ला सके.

लोकसभा में कितने उम्र के सदस्य

राघव चड्ढा ने कहा कि आजादी के बाद जब पहली लोकसभा चुनी गई थी, तब 26% सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे. लेकिन अब जब 2 महीने पहले हमारी 17वीं लोकसभा चुनी गई थी, तो उस वक्त सिर्फ 12% सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि हम बूढ़े राजनेताओं वाला एक युवा देश हैं. हमें युवा बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए. उन्होंने फिर से कहा कि मेरा भारत सरकार को एक सुझाव है कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष की जानी चाहिए.

किस देश में कितनी उम्र

अब सवाल ये है कि भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 साल है, बाकी देशों में न्यूनतम उम्र कितना है?

ब्रिटेन में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 साल है.  हालांकि यहां चुनाव लड़ने के लिए ब्रिटिश नागरिक होना, राष्ट्रमंडल देश का नागरिक होना या आयरलैंड गणराज्य का नागरिक होना जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया में संघीय, राज्य या स्थानीय सरकार स्तर पर सार्वजनिक पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

कनाडा में निर्वाचित सदन (नगरपालिका, प्रांतीय, संघीय) के लिए चुनाव लड़ने के लिए पात्र होने की न्यूनतम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. हालांकि 1970 से पहले ये उम्र 21 साल थी.

चीन में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुने जाने की न्यूनतम आयु 45 वर्ष है. चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA