Asli Awaz

गिरिराज को विदेशी ताकत ने सुपारी तो नहीं दी?कांग्रेस नेता का बड़ा हमला

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस वक्त बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह यात्रा भागलपुर से शुरू हुई. इस यात्रा में वह हिंदुओं को इकट्ठा होने और अपने धर्म की हिफाजत करने की सलाह दे रहे हैं. उनकी इस यात्रा पर पहले जदयू नेता खालिद अनवर ने निशाना साधा था और कहा था कि वह अपनी यात्राओं से बिहार को नहीं तोड़ सकते. उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी उन्हें जल्द ही पार्टी से अलग कर देगी.

उनकी इसी यात्रा पर अब कांग्रेस नेता तारीक अनवर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा देश को अराजकता की ओर ले जा रही है. वह देश में जो सामाजिक सद्भाव बना हुआ है. उसे खत्म करने पर तुले हुए हैं. इसके पीछे कोई न कोई विदेशी ताकत है ताकि देश को विश्व गुरु न बनने दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है. मुझे शक होता है कि गिरिराज को किसी विदेशी ताकत ने सुपारी तो नहीं दी है.

अररिया पहुंची यात्रा

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा रविवार को अररिया पहुंची. इसकी जानकारी गिरीराज सिंह ने खुद एक्स पर पोस्ट कर दी. उनकी इस यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को भागलपुर से हुई थी, जो कटिहार, पूर्णिया और अररिया से होते हुए मंगलवार (22 अक्टूबर) को किशनगंज में जाकर खत्म होगी. गिरिराज सिंह का उद्देश्य हिंदूओं को एक करना है.

गिरिराज सिंह का बयान

गिरिराज सिंह की यात्रा जब कटिहार पहुंची थी, तब उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कटिहार को लोग बांग्लादेश बना देना चाहते हैं. जब हम पढ़ते थे तो देश में मस्जिदों का आंकड़ा तीन हजार था, आज तो लगता है कि कटिहार में ही तीन हजार मस्जिद होंगी और पूरे देश में 30 लाख मस्जिद होंगी, जब बांग्लादेश में मंदिर जला दी गई किसी को दर्द नहीं हुआ लेकिन जब फिलिस्तीनियों और लेबनान में ऐसा होता है, तो प्रियंका गांधी ट्वीट करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA