Asli Awaz

क्या तारक मेहता के सोढी ने खुद ही रची खुद को लापता करने की साजिश?

Tmkoc gurucharan singh missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले कर पॉपुलर हुए एक्टर गुरुचरण सिंह फिलहाल 11 दिनों से मिसिंग हैं. इस बात से उनके घरवाले, करीबी और फैंस भी काफी चिंतित हैं. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक गुरुचरण सिंह का कुछ पता नहीं चल सका है. उनकी गुमशुदगी को लेकर अलग-अलग थ्योरीज चल रही हैं. अब एक नई थ्योरी आई है. ये थ्योरी पुलिस की तरफ से आई है और इसे आप इस केस का नया अपडेट भी कह सकते हैं. लेकिन पुलिस का ये अनुमान है.

पुलिस के लिए कैसे बढ़ी चुनौती?

दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट्स की मानें तो सोढ़ी ने अपनी गुमशुदगी प्लान की है. उन्होंने अपना फोन पालम में छोड़ दिया. और उसके बाद वे दिल्ली से बाहर चले गए. 22 तारीख की शाम से वे लापता हैं. हम उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब जो जानकारी मिली है उससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्योंकि फोन के जरिए ही उन्हें आसानी से ट्रेस किया जाता है. लेकिन अब ये पता चल गया है कि एक्टर के पास फोन नहीं है. ऐसे में उन्हें ढूंढना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. सीसीटीवी फुटेज में जो सामने आया है उसके मुताबिक उन्हें एक रिक्शे से दूसरे रिक्शे में जाते हुए देखा गया. इन सब कड़ियों को जोड़ते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुचरण ने पूरी प्लानिंग के साथ ऐसा किया है.

डिप्रेशन में थे सोढ़ी

बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल की शाम को अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन इसके बाद एक्टर का कोई अता-पता नहीं है. न तो वे वापिस अपने घर दिल्ली आए न तो वे मुंबई गए. कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया कि एक्टर डिप्रेशन में थे. उनकी माता की तबीयत खराब थी और खुद उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. साथ ही ऐसा भी सुनने में आया है कि वे फाइनेंसियल क्राइसेस से भी जूझ रहे थे. मामले चाहें जो भी हो, लेकिन सोढी के फैंस तो बस यही चाहते हैं कि एक्टर जहां भी हों सही सलामत हों.

CAPTCHA