Asli Awaz

क्या सच में फतेहपुर के विकास को सांप ने 7 बार काटा? जांच में सामने आई सच्चाई

यूपी के फतेहपुर में विकास दुबे नामक युवक ने दावा किया कि उसे 40 दिन के अंदर 7 बार सांप काट चुका है. मामले ने तूल पकड़ा तो सीएमओ ने जांच के आदेश दिए. जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई, जिसने आज अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. तीन सदस्यीय इस जांच टीम के मुताबिक, विकास को सिर्फ एक बार सांप काटने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में पाया गया कि विकास दुबे को स्नेक फोबिया है. मानसिक रोग विशेषज्ञ से उसका इलाज कराने की बात भी कही गई है.

दरअसल, विकास दुबे को सात बार सांप काटने के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भेजी थी. चार दिन बाद अब सीएमओ की टीम ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. रिपोर्ट में एक बार सांप काटने की पुष्टि हुई है.

डिप्टी सीएमओ आरके वर्मा के अनुसार, छह बार इलाज के जो पर्चे चेक किए गए हैं उससे पता चलता है कि युवक को एंटीवेनम (सांप काटने का इंजेक्शन) लगाया गया है. एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी दिए गए हैं. जांच में स्नेक फोबिया की बात सामने आई है. परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक डॉक्टर या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराया जाएगा.

आपको बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. विकास का कहना है कि उसे 40 दिनों के अंदर सांप ने सातवीं बार काटा है. हर बार उसे खतरे का आभास हो जाता है. बचने के लिए मौसी और चाचा के घर भागकर गया लेकिन सांप ने वहां भी उसे अपना शिकार बना लिया. हालत बिगड़ने पर हर बार शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया.

विकास की माने तो सांप उसके सपने में आकर कह गया है कि वो उसे नौ बार डसेगा. आठ बार तो वो बच जाएगा लेकिन नवीं बार दुनिया की कोई ताकत उसे नहीं बचा पाएगी. इस घटना को लेकर विकास और उसके परिजन दहशत में हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सीएमओ ने जांच करवाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA