Asli Awaz

जबलपुर में दो मजदूरों के बीच विवाद, आंख में मिर्च पाउडर डालकर की पिटाई

जबलपुर। दो मजदूरों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गई। एक ने दूसरे मजदूर को बेरहमी से पीटा। सिर्फ यही नहीं मजदूर द्वारा दूसरे मजदूर की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया गया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई।

ये नजारा देखकर स्थानीय लोगों ने मजदूरों को अलग-अलग करवाया और पिटाई करने वाले मजदूर को जबलपुर पुलिस के हवाले किया। कोतवाली थाना अंतर्गत तिलक भूमि तलैया के पास स्थित शिव मंदिर परिसर की है जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सुभाष विश्वकर्मा ने बताया कि यदि मजदूर को नहीं बचाया जाता तो उसकी हालत बहुत गंभीर हो जाती। प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी बताया कि कोतवाली थाना के पुलिस ने मजदूर की बुरी तरह पिटाई के साथ आंख में मिर्च पाउडर डालने वाले मजदूर को बिना किसी कार्रवाई के ऐसे ही छोड़ दिया। उधर कोतवाली सीएसपी ने कहा है कि कोतवाली टीआई से जानकारी ली जा रही है कि बिना कार्रवाई के कैसे मारपीट करने वाले को छोड़ दिया है।

CAPTCHA