Asli Awaz

क्या सच में ‘डीजल में परांठा’ फ्राई करते हैं बबलू? ये है सच्चाई, स्वास्थ्य विभाग ने ढाबे पर मारा छापा

चंडीगढ़. सोशल मीडिया पर ‘डीजल वाला परांठा’ नाम से एक वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले में सच्चाई सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पड़ताल की और ढाबे पर छापा मारा। मामले में ढाबा चलाने वाले ने माफी भी मांगी है और परांठा बनाने की सच्चाई भी बताई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि यह परांठा डीजल में फ्राई होता है। जबकि ऐसा नहीं है। कुछ दिन पहले एक फूड ब्लॉगर ने इसे शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब ढाबा पर जाकर पड़ताल की और साथ ही चालान भी काटा है।

ढाबे पर काम करने वाले बबलू और मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रही है। वह हमारे ढाबे की है, लेकिन कोई ‘डीजल वाला परांठा’ हम नहीं बनाते है। सिर्फ फूड ब्लॉगर ने एक टाइटल दिया था और इस कारण यह वीडियो वायरल हो गया।

CAPTCHA