Asli Awaz

क्या राहुल गांधी को बोलने की आजादी नहीं? खरगे ने पीएम से पूछा सवाल

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रवनीत सिंह बिट्टू के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिये गए बयान पर बुधवार को टिप्पणी करते हुए कहा कि हम देख रहे है कि पीएम मोदी और अमित शाह क्या करवाई करते हैं? उन्होंने कहा कि मैने मंगलवार पीएम को लेटर भी लिखा है. कुछ लोग बयानबाजी से माहौल बिगाड़ रहे हैं. कल अगर देश में कोई हादसा हुआ तो क्या होगा?

उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी को बोलने की आजादी नहीं है? अमेरिका में जाकर क्या राहुल नहीं बोल सकते? उन्होंने कहा कि मैं पूछता हूं मोदी साहब हमेशा देश से बाहर जाकर कांग्रेस को गाली देते आए हैं. हमें अब आप सबक सिखा रहे हैं. हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरेंगे नहीं झुकेंगे नहीं.

खरगे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

बता दें कि खरगे ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था कि उस पत्र में खरगे ने सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान को बेहद आपत्तिजनक करार दिया था.

 

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि थी वे अपने नेताओं को अनुशासित करें. पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था किऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे और भारतीय राजनीति को खराब होने से रोका जा सके.

अपने नेताओं पर मर्यादा का अंकुश लगाएं: खरगे

खरगे ने कहा था कि भारतीय संस्कृति अहिंसा, सद्भाव और प्रेम के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से अनुरोध करते हैं और साथ ही अपेक्षा करते हैं कि वो अपने नेताओं पर मर्यादा का अंकुश लगाएं एवं अपने नेताओं को उचित आचरण का निर्देश दें.

उन्होंने कहा था कि आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए, ताकि भारतीय राजनीति को पतन में जाने से रोका जा सके.

उन्होंने कहा था कि मैं भरोसा करता हूं कि वो भाजपा के इन नेताओं को हिंसक बयानों को तत्काल रोकने के बारे में कार्यवाही करेंगे. उन्होंने इस बारे में पीएम को एक पत्र भी लिखा है और वह उम्मीद करते हैं कि वो इसका जवाब देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA