Asli Awaz

ड्रग्स केस: जीतू पटवारी का दावा, आरोपी हरीश का डिप्टी CM से है संबंध

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद होने से हड़कंप मच गया है. गुजरात ATS और NCB ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने फैक्ट्री में रेड मारी थी इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं अब एक तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर अब सूबे की सियासत गरमा गई है. दरअसल मंदसौर से गिरफ्तार तीसरा आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

भोपाल में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई में मंदसौर पुलिस ने सप्लायर का काम करने वाले मंदसौर निवासी आरोपी हरीश आंजना को गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात तस्कर है और पूर्व में भी उसके खिलाफ NDPS के मामले दर्ज हैं. वहीं मंदसौर पुलिस का दावा है कि आरोपी हरीश के साथ मंदसौर और सीमावर्ती राजस्थान इलाके के अन्य लोग भी इस कारोबार में शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर भी अब मंदसौर पुलिस की छापेमारी हो रही है. मंदसौर पुलिस ने आरोपी को गुजरात ATS को सौंप दिया है जिसके बाद ATS आरोपी को भोपाल के लिए लेकर रवाना हो गई.

जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला

अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया है कि भोपाल में जो नशे की जो फैक्ट्री मिली उसकी जानकारी मध्यप्रदेश की पुलिस को नहीं थी. हमारी जानकारी के मुताबिक 2 महीने से गुजरात और NCB इन पर निगाहें जमाए हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस की मिलीभगत से यहां पर नशे का कारोबार चल रहा है.

‘क्या पीएम उपमुख्यमंत्री से इस्तीफा लेंगे?’

इसके आगे कांग्रेस प्रदेश ने कहा कि जो बच्चे नशे में लिप्त हैं, वो कांग्रेस बीजेपी के बच्चे नहीं वो हम सबके बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंदसौर से जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसकी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ 500 फोटो और वीडियो है. वो बीजेपी का सक्रीय कार्यकर्ता है. पटवारी ने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफा देंगे?. उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई करना चाहती है, तो उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा को हटाकर उसे उदाहरण देना चाहिए .

कांग्रेस के आरोपों पर बोले बीडी शर्मा

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पूरे मामले पर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और गुजरात की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने ही इतने बड़े नशे के कारोबार को ट्रेस किया है. नशे की तरफ में जाने से लाखों युवाओं को बचाया है. शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आप झूठ और कपट की राजनीति करके मध्य प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ना चाहते हैं.

‘आरोपी हरीश का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं’

बीजेपी नेता ने कहा कि जीतू पटवारी को किसने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस को मामले की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश का अपमान करने की कोशिश कर रही है. आरोपी हरीश आंजना का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. शर्मा ने कहा कि जगदीश देवड़ा हमारी पार्टी के जिम्मेदार और वरिष्ठ नेता हैं और उपमुख्यमंत्री भी हैं. ये बात सही है कि मंदसौर से गिरफ्तार आरोपी हरीश के सैकड़ों फोटो उनके साथ है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमसे जुड़ा है और ऐसी गतिविधियों में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA