Asli Awaz

टीवी एक्टर करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा से ED ने की पूछताछ, निया शर्मा को भेजा समन

एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कलाकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर हैं. इस बार ईडी ने टेलिविजन एक्टर करण वाही और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को पूछताछ की है. टीवी के इन मशहूर सितारों पर आरोप है कि पैसे के बदले में इन्होंने ऑनलाइन फोरेक्स ट्रेडिंग एप ओक्टा एफएक्स (OctaFx) का प्रचार किया है.

गैरकानूनी ऑनलाइन विदेशी ट्रेडिंग के मामले में इन कलाकारों से एजेंसी के अधिकारियों ने सवाल-जवाब किए. इस मामले में एक्ट्रेस निया शर्मा को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. इस केस में ईडी ने अप्रैल में दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी की थी. अब बयान दर्ज कराये जा रहे हैं.

तीनों हैं मशहूर सितारे

क्रिस्टल डिसूजा, करण वाही और निया शर्मा छोटे पर्दे के मशहूर सितारों में गिने जाते हैं. करण वाही टीवी सीरियल दिल मिल गए और चन्ना मेरेया जैसे सीरियल में दिखे थे, जिसके बाद उन्हें काफी फेम मिला. करण वाही दावत-ए-इश्क और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. इन दिनों वो सोनी लिव के शो राइसिंघानी वर्सेज़ राइसिंघानी में नज़र आ रहे हैं.

निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा 2011 से 2013 तक चले टीवी सीरियल एक हज़ारों में मेरी बहना में नज़र आई थीं. इस सीरीयल में दोनों को काफी पसंद किया गया था. क्रिस्टल ब्रह्मराक्षस, बेलन वाली बहू और नई पहचान जैसे सीरियल में भी दिखी हैं.

निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फिलहाल टीवी सीरियल सुहागन चुड़ैल में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा वो लाफ्टर शेफ में भी काम कर रही हैं. निया शर्मा ने 2010 में टीवी सीरियल काली: एक अग्निपरिक्षा से अपना अभिनय करियर शुरू किया था. निया शर्मा को टीवी सीरियल जमाई राजा में भी खूब पसंद किया गया था.

CAPTCHA