Asli Awaz

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED का समन ,जोनल कार्यालय में होना होगा पेश

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने समन जारी कर दिया है. आलमगीर आलम को 14 मई की सुबह 11 बजे ED के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में तलब किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम को उनके PS के यहां से मिले 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया है. बीते सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ED की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ED ने 6 मई को छापेमारी की थी. कहा जा रहा है कि तब तकरीबन 35 करोड़ रुपये बरामद किए थे. मंत्री के OSD संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ED ने तकरीबन 32 करोड़ बरामद किया. वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया था.

6 मई की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के OSD संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट,विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी की थी.

CAPTCHA