Asli Awaz

डकैती की योजना बनाते हुए धामाखेड़ी डकैती गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार, अवल्दामान मे व्यापारियों से आभूषण लूटना कबूल किया

धार।धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत पुलिस में इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस द्वारा थाना गंधवानी में सिंघाना रोड़ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते 8 सशस्त्र आदतन इनामी बदमाशो (कुख्यात धामाखेडी डकैती गैंग) को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो के विरूद्ध जिला धार के अलावा जिला इन्दौर, जिला झाबुआ एवं गुजरात के अमरेली जिले में चोरी, लूट, डकैती, पुलिस अभिरक्षा से फरार, मारपीट आदि जैसे गंभीर अपराधो के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपीगणो की गिरफ्तारी पर कुल 38,000/- रुपये इनाम की उद्घोषणा पूर्व में जारी की गई थी ।

डकैती की योजना में गिरफ्तार आरोपियो ने पूछतांछ में लगभग डेढ माह पूर्व अवल्दामान के हाटबाजार में चांदी की दुकान में 03 व्यापारियो के साथ मारपीट कर चांदी के आभूषण लूटने की वारदात को भी कबूला।

अवल्दामान घटना में शामिल 07 आरोपियो के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा लगभग 05 किलो चांदी के आभूषण कीमती 4,00,000/- रुपये का बरामद करने में सफलता हासिल की। वही आरोपियो के कब्जे से 02 नग देशी 12 बोर के कट्टे मय 02 जिंदा कारतूस, 02 नग धारदार लोहे का फलिया, 02 लट्ठ, 01 लोहे की सब्बल, 01 लोहे की कुल्हाडी व घटना में उपयोग की जा रही बोलेरो वाहन कुल मश्रुका कीमती 5,13,640/- रुपये को जप्त किया।

डकैती की योजना में गिरफ्तार आरोपियो के नाम

कालु पिता सोभान परमार जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार, बल्लु पिता अनसिंह परमार जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार, कैलाश पिता कनसिंह परमार जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार,ठाकुर उर्फ अजय उर्फ विजय पिता मंगलसिंह डावर जाति भील उम्र 34 साल निवासी ग्राम खरबयडी थाना गंधवानी,भमरसिंह उर्फ भमरिया पिता कालु अमलियार उम्र 30 साल निवासी ग्राम खरबयडी थाना गंधवानी ( जालम पिता दयला परमार जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी धार,दीपसिंह उर्फ दीपू पिता सोभान परमार जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.),राजु पिता मानसिंह मंडलोई जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी बेकलिया थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.) एवं 2 अन्य आरोपीगण मौके से फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

CAPTCHA