Asli Awaz

एलन मस्क ने SpaceX की इंटर्न के साथ बनाया यौन संबंध, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

वॉशिंगटन: अमेरिकी अरबपति और अंतरिक्ष एजेंसी SpaceX के सीईओ एलन मस्क पर इंटर्न सहित अपने दो कर्मचारियों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कंपनी के संस्थापक मस्क ने एक अन्य कर्मचारी से अपने बच्चे पैदा करने के लिए कहा था. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कि एलन मस्क ने अपनी कंपनियों – स्पेसएक्स और टेस्ला में ऐसा वातावरण बनाया है, जिससे महिला कर्मचारी असहज महसूस कर रही हैं.

टेस्ला सीईओ मस्क पर पहले भी कंपनी बोर्ड के सदस्यों के साथ काम करने के दौरान नियमित रूप से एलएसडी, कोकीन, एमडीएमए और केटामाइन जैसी नशीली दवाओं का सेवन करने का आरोप लग चुका है. बीते दिनों स्पेसएक्स के सीईओ पर कर्मचारियों के बीच नकारात्मक और शत्रुतापूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. दावा किया गया था कि कंपनी में यौन उत्पीड़न वाले चुटकुले आम हैं. इसके अलावा महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम वेतन दिया जाता है और शिकायत करने वाले श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

पूर्व कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में मस्क पर कार्यस्थल पर कामुक वातारण बनाने का आरोप लगाया था, जहां कामुक टिप्पणियां और अन्य प्रकार के उत्पीड़न आम हैं या उन्हें हल्के में लिया जाता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में टेस्ला की महिला कर्मचारियों का हवाला दिया गया, जिन्होंने दावा किया कि मस्क ने उन्हें गलत निगाह से देखा या उनका पीछा किया. स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि मस्क ने 2016 में यौन संबंध बनाने के बदले उसके लिए घोड़ा खरीदने की पेशकश की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में स्पेसएक्स से इस्तीफा देने वाली एक अन्य महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि एलन मस्क ने कई मौकों पर उससे अपना बच्चा पैदा करने के लिए कहा था. अरबपति मस्क के कम से कम 10 बच्चे हैं. उनका कहना है कि दुनिया कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और हाई IQ वाले लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एलन मस्क ने स्पेसएक्स में काम करने वाली एक महिला को कई बार रात में अपने घर आने के लिए कहा था.

वहीं, स्पेसएक्स और एलन मस्क के वकीलों ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और इसमें दी गई जानकारी को भ्रामक बताया है. स्पेसएक्स के अध्यक्ष और सीओओ ग्वेने शॉटवेल ने कहा कि रिपोर्ट में झूठ और गलत चित्रण के जरिये भ्रामक कहानी पेश की गई है. वह इस बात से हैरान हैं कि स्पेसएक्स के खिलाफ काम करने वाली सभी ताकतों के बीच भी ये असाधारण लोग हर दिन क्या हासिल करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एलोन उन सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं.

CAPTCHA