Asli Awaz

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 माओवादियों के शव मिले, ऑटोमेटिक वेपन बरामद

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. लगातार सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान आज दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जो अब तक जारी है. रुक रुककर जवानों और नक्सलियों की तरफ से फायरिंग हो रही है. दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने बताया कि “अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं.”

नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा में ऑपरेशन: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि ”2 सितंबर को बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर किरंदुल थाना क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन, दरभा डिवीजन और पीएलजीए कंपनी नंबर दो की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी, सीआरपीएफ की टीम संयुक्त सर्चिंग अभियान की गई है.आज नक्सलियों ने फायरिंग किया तो जवाबी कार्रवाई की गई. 9 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है.”

9 वर्दीधारी नक्सली ढेर: एसपी गौरव राय ने बताया कि “दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए हैं. मारे गए 9 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान ऑटोमेटिक वेपन, एसएलआर, 303, 315 अन्य हथियार, गोला बारुद और नक्सल सामग्री बरामद हुई है. सभी जवान सुरक्षित हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.”

29 अगस्त को कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर हुई थी मुठभेड़: इससे पहले कांकेर नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुईं. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई. तीनों महिला नक्सलियों के शव भी बरामद हुए.

छत्तीसगढ़ में अब तक 154 नक्सली ढेर: दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में हुई अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है. 24 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने में सफल होगी. इसके बाद से नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA