Asli Awaz

इंजन पलटा-एक दूसरे पर चढ़ीं बोगियां… पंजाब में 2 मालगाड़ियों में टक्कर; दोनों के ड्राइवर जख्मी

पंजाब में सरहिंद के माधोपुर के पास रेलवे की 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में ट्रेन के दो ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है. घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी व बचाव दल की टीम पहुंच गई है. हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है.

हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. एक गाड़ी पटरी से उतर गई. टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया. इससे ट्रेन को भी थोड़ा नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि पैसेंजर ट्रेन में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. वहीं, हादसे से ट्रैक की स्थिति बेहद खराब हो गई.

 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायल ड्राइवर

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. रेलवेकर्मियों ने इंजन में फंसे ड्राइवरों को खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकाला. वहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. रेलवे आधिकारियों के मुताबिक, हादसे में पैसेंजर ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है. उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेज दिया गया है. हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. वहीं, दोनों घायल ड्राइवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है.

हादसे की हो रही जांच

सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल के मुताबिक, उन्हें हादसे की सूचना सुबह 4 बजे मिली. हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है. यहां पंजाब में रोपड़ की ओर जाने वाली 2 मालगाड़ियां कोयले से भरी खड़ी थीं. अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गया, जिससे इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर में फंस गया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

CAPTCHA