Asli Awaz

भिवंड़ी में बेचा जा रहा था एवरेस्ट का नकली मटन मसाला और मैगी मसाला, 4 लाख का माल जब्त

अगर आप मैगी मसाला या एवरेस्ट मसाला खाने के शौकीन हैं या इन मसालों का इस्तेमाल आप अपने घर में करते है, तो ये खबर आप के लिए है. इन मसालों का उपयोग करने से पहले एक बार ये जरूर पता कर लें कि जिन मसालों का आप उपयोग कर रहे हैं, तो वहीं नकली तो नहीं हैं. जी हां, इस तरह का एक बड़ा खुलासा मुंबई से सटे भिवंडी की शांति नगर पुलिस ने किया है.

फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने लाखों रुपए के डुप्लीकेट मैगी मसाला और एवरेस्ट मसाला को जब्त किया गया है. साथ ही मामले में लिप्त दो आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है. सबसे पहले इस डुप्लीकेट मसालों के आने की एक खबर भिवंडी पुलिस को 17 मई की को मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डुप्लीकेट मसालों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

सूरत की फैक्ट्री में बन रहे थे नकली मसाले

शांतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनायक गायकवाड़ ने बताया कि मसालों के इस गोरखधंधे को लेकर एवरेस्ट कंपनी की ओर से केस दर्ज कराया गया था. बताया गया था कि इनके हुबहु नाम और पैकिंग कर एवरेस्ट के नाम से मार्केट में डुप्लीकेट मसाले लाकर बेचा रहा है. इस पर कार्यवाही करते हुए दो लोग डुप्लीकेट मसालों के साथ धरे गए.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गहराई से जांच करने पर पता चला कि नकली और डुप्लीकेट इन ब्रांडेड मसालों को बनाने के तार सूरत में स्थित एक फैक्ट्री से जुड़े हैं. इसी फैक्ट्री में इन डुप्लीकेट मसालों को बनाने का गोरखधंधा चलता था. जानकारी मिलने के बाद भिवंडी पुलिस सूरत पहुंची और संबंधित फैक्ट्री पर छापा मारा.

पुलिस ने यहां से लाखों रुपये के डुप्लीकेट ब्रांडेड मसाले और मसाला बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया. साथ ही फैक्ट्री को मालिक को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है. मैगी और एवरेस्ट मसाले के इस गोरखधंधे में और कितनी कड़ियां जुड़ी हो सकती हैं, इसको लेकर भिवंडी पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

CAPTCHA