Asli Awaz

पश्चिमी मीडिया और ‘इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग’ को विदेश मंत्री जयशंकर ने जमकर लपेट दिया है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को पश्चिमी मीडिया में भारत के ऊपर किए जा रहे नकारात्मक टिप्पणी पर अपना मत रखा है. विदेश मंत्री ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि जिस तरह भारत में ‘खान मार्केट गैंग’ है इसके तर्ज पर एक वैश्विक विस्तार भी मौजूद है- एक ‘इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग’.

https://www.facebook.com/share/v/5hfbQQNcwHbdWnG1/?mibextid=oFDknk
जय शंकर ने ANI से बात करते हुए कहा कि आज देश में एक निश्चित विचार प्रक्रिया या अधिकार प्रक्रिया चल रही है जिसका ‘खान मार्केट गैंग’ बहुत अच्छा चित्रण या वर्णन करती है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट गिरोह भी है.

ये वे लोग हैं जो एक तरह से यहां के खान मार्केट गैंग के लोगों से जुड़े हुए हैं. वे उनके साथ सामाजिक रूप से सहज हैं. वे उन्हें जानते हैं, उन्हें लगता है कि वे समान दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हैं. वे मूलतः एक प्रकार की संभ्रांतवादी, वामपंथी विचार प्रक्रिया हैं. इसलिए दोनों के बीच सहजीवी संबंध है.

जय शंकर ने तंज करते हुए कहा कि जब दिल्ली के खान मार्केट में बिक्री कम हो जाती है, तो अंतर्राष्ट्रीय खान मार्केट गिरोह को ऐसा लगता है, मुझे इन लोगों को प्रोत्साहित करने और उन्हें समर्थन देने की ज़रूरत है और आप वास्तव में देख सकते हैं कि वे कौन सी कहानियाँ चलाते हैं. वे चीजों को कैसे मोड़ते हैं और पिछले चुनावों में शायद इस चुनाव में भी उन्होंने वास्तव में खुले तौर पर पार्टियों का समर्थन किया है और खुले तौर पर नेताओं का समर्थन करेंगे और खुले तौर पर कहा होगा कि यह पार्टी या यह नेता भारत के लिए खराब है. जयशंकर ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय राजनीति की दिशा और भारतीय मतदाताओं की पसंद को प्रभावित करने का प्रभावी तौर पर प्रयास किया जा रहा है.

विदेश मंत्री ने कहा भारतीय राजनीति की दिशा और भारतीय वोटरों की पसंद को प्रभावित करने का बहुत स्पष्ट प्रयास किया जा रहा है. यह चुनाव के समय चरम पर चला जाता है, लेकिन यह उसके बाद भी जारी रहता है.

ये सभी रैंकिंग जो आपको मिलती हैं, आपके अनुसार वे क्या हैं? वे सभी आपको हतोत्साहित करने, आपको अवैध दिखाने का प्रयास हैं. भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा ये उन्हें पसंद नहीं है.

CAPTCHA