Asli Awaz

कार से जा रहा था परिवार, ट्रक से हुई टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत, ओडिशा के क्योंझर की घटना

ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ इलाके में बुधवार शाम दो ट्रकों की कार से टक्कर हो जाने से 4 महिलाओं सहित कम से कम 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर रिमुली बाईपास के पास हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, चंपुआ थाना अंतर्गत रिमुली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर बुधवार रात सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि कार बारबिल की ओर जा रही थी, तभी चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और लोहे से लदे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद ट्रक मौके से भाग गया. पीछे से आ रहा एक और तेज रफ्तार ट्रक कार से टकरा गया.

पुलिस ने कहा कि हेरालाल पालेई (58) और उनके परिवार के सदस्य एक शादी की पार्टी में शामिल होने के बाद क्योंझर जिले के बांसपाल ब्लॉक के तारामकंटा से अपने मूल स्थान बारबिल लौट रहे थे. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ितों में कार चालक सहित चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे.

CAPTCHA