Asli Awaz

पिस्टल से खेल रहे थे पापा और बेटी, तभी चल गई गोली… 3 साल की बच्ची की मौत

पटना से सटे मनेर के रूपसपुर में पिछले 1 जुलाई को साढ़े तीन साल की बच्ची की गोली लगने से मौत का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पिता और बेटी अवैध पिस्तौल से खेल रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई और बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर मैगजीन और खोखा भी बरामद किया है. पुलिस पिस्टल खोजने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को पटना के रूपसपुर स्थित राम जयपाल नगर रोड नंबर 4 में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची अनुष्का कुमारी के पिता हरिओम कुमार ने रूपसपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया था. इसमें बताया गया था कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी बच्ची को गोली मार दी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब पुलिस ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि पिता और पुत्री के बीच अवैध पिस्टल से खेलने के दौरान गोली चली थी. इसमें बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई.

इस संबंध में दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि पिता और बच्ची अपने घर मे अवैध पिस्तौल से आपस में खेल रहे थे. इसी दौरान अनजाने में गोली चली और गोली बच्ची को लग गई. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि मृतक बच्ची के पिता ने ही की है. पुलिस ने पिस्टल की मैगजीन और कारतूस को बरामद की है. पिस्टल का पता नहीं चल पाया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

CAPTCHA