Asli Awaz

पिता ने की बेटे-बहू और पोते को जिंदा जलाने की कोशिश, रात में सोते समय छिड़का पेट्रोल

जयपुर: राजस्थान की जोधपुर के मकराना मोहल्ला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 75 साल के नैनाराम ने अपने बेटे बहू और होते हो जिंदा जलाने की कोशिश की. नैनाराम का अपने बेटे राकेश से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसने रात करीब 2:00 बजे बेटे बहू और पोते पर पेट्रोल डाल दिया. आग लगाने के लिए माचिस जलाने से पहले ही उसका बेटा जाग गया। इसके बाद उसने बचाव में पिता पर हमला बोल दिया. इन सब के बीच नैनाराम का दूसरा पोता भी आ गया और उसने उसे पकड़ लिया.

नैनाराम ने मकान अपने बेटे राकेश के नाम कर दिया 

नैनाराम प्रजापत के 2 बेटे हैं. एक बेटा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अपने परिवार के साथ रहता है. दूसरा बेटा राकेश, पुत्रवधु और पोते साथ रहता है. एक पोता शादी सुदा है. नैनाराम ने पत्नी के निधन के बाद मकान अपने बेटे राकेश के नाम कर दिया था.

बेटा-बहू नैनाराम की सेवा नहीं कर रहे थे

पत्नी के निधन के बाद बुजुर्ग नैनाराम अकेले रह गए. उन्हें ऐसा लगा कि बेटा बहू सेवा नहीं कर रहे. तब उन्हें संपत्ति से बेदखल करने की ठानी. विवाद बढ़ता गया और नैनाराम ने अपने ही बेटा-बहू और पोते को जिंदा जलाने का प्रयास कर डाला. बहू ने जिंदा जलाने का प्रयास का केस कर दिया.

रात ढाई बजे उठे और बेटा-बहू पर डाला पेट्रोल

नैनाराम के बेटा राकेश का बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. रात ढाई बजे के करीबन नैनाराम उठे. सो रहे बेटे राकेश, उसकी पत्नी और पोते पर पेट्रोल उड़ेल दिया. पेट्रोल पड़ते ही सभी जग गए. पता लगा कि पिता नैनाराम उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास कर रहे है. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और नैनाराम को पकड़ कर लाई.

सदर कोतवाली थाने के एसआई पुखराज ने बताया कि मामले में नैनाराम की बहू ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया. पुलिस ने नैनाराम को गिरफ्तार कर लिया.

CAPTCHA