Asli Awaz

महिला पुलिस अधिकारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, चेकअप कराकर इंदौर से लौट रही थीं भोपाल

भोपाल में पदस्थ AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) प्रतिभा त्रिपाठी की सोमवार को मौत हो गई। वे मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट हुआ। प्रतिभा महिला सेल में पदस्थ थीं। बताया जा रहा है कि वह मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट हुआ।

जानकारी के अनुसार AIG प्रतिभा की पोस्टिंग महिला सेल में थीं। वहां पर वह अपने शासकीय कार्य की सेवायें दे रहीं थी। उनके साथ इस तरह से हुई आकस्मिक मृत्यु की घटना से विभाग में शोक का वातावरण बना हुआ है। वह पिछले कई सालों से भोपाल में AIG के पद पर पदस्थ होते हुए अपनी सेवायें दे रही थीं।

CAPTCHA