Asli Awaz

बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिपं सदस्य पर FIR, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, हेड कांस्टेबल लाइन अटैच

नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।

दरअसल, मेहर के बेटे के वोट डालने का VIDEO वायरल हो रहा है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया। इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है।

बीती 7 मई को मेहर ने भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। मामला सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को जांच सौंपी थी। जांच के बाद मेहर पर बैरसिया थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंची

इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। ऐसे में जिपं सदस्य के विरुद्ध चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है। जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है।

बैरसिया एसडीएम ने जांच शुरू की

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी।

CAPTCHA