Asli Awaz

आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में गर्मी से 4 की मौत? बाड़मेर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

जयपुर: राजस्थान में गर्मी से लोग बेहाल हैं. राजस्थान में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. 22 मई को चार लोगों की मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि इनकी मौत गर्म से हुई है. बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. बुधवार यानी 22 मई को रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की तबियत बिगड़ गई. दोनों को गंभीर हालत में बालोतरा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया. दूसरे मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति की मौत औद्योगिक क्षेत्र में हुई है.

रिफाइनरी में मजदूर की हालत बिगड़ी

रिफाइनरी में एल एंड टी कंपनी की साइट पर अन्य मजदूरों के साथ सुरेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव निवासी गाजीपुर (यूपी) और शिन्द्रसिंह पुत्र श्रवणसिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) की तबियत बिगड़ गई. सुरेश यादव की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पचपदरा पुलिस अस्पताल पहुंच गई.

बालोतरा रेलवे स्टेशन पर युवक की मिली लाश

बालोतरा रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिला. सूचना पर 108 एंबुलेंस जीआरपी पुलिस मौक पर पहुंची. युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. मरने वाले की पहचान हीर सिंह निवासी तिलवाड़ा के रूप में हुई. आशंका है कि हीर सिंह की मौत गर्मी या फिर शराब पीने से हुई.

अलवर बस स्टैंड पर पर एक व्यक्ति की मिली लाश

अलवर शहर के बस स्टैंड पर 22 मई दोपहर को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. माना यह जा रहा है कि इस व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बस स्टैंड गेट के पास प्याऊ के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किया. शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मरने वाले की उम्र 50 साल है. उसने टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है. उसके पास पहचान का कोई कागज नहीं मिला है. शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं.

CAPTCHA