Asli Awaz

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह फायरिंग, बसंतगढ़ के पनारा गांव में विलेज गार्ड घायल, मीरान साहिब में AAP नेता की दुकान पर गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में पनारा गांव में फायरिंग हुई. जिसमें ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का एक सदस्य घायल हो गया. VDG के सदस्य जंगल में गश्त कर रहे थे. तभी उनकी कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस का कहना है कि ये संदिग्ध आतंकवादी हो सकते हैं. इसलिए VDG की मदद के लिए एक्स्ट्रा फोस पनारा गांव भेजी गई है.

दूसरी घटना, मीरान साहिब इलाके में शनिवार (27 अप्रैल) की रात अनजान हमलावरों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

मीरान साहिब इलाके में गोलीबारी की खबर लगते ही पुलिस टीम पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना में एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता शामिल थे. पुलिस का कहना है कि यह फिरौती से जुड़ा मामला था, जिसके चलते दुकान के अंदर गोलीबारी की गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और मिठाई की दुकान पर गोलीबारी करके भाग गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने हमलावरों का हथियार बरामद कर लिया है. मीरान साहिब थाने में मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अब्बू जट नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने मीरान साहिब में मिठाई की दुकान पर हमले की जिम्मेदारी ली है. हैंडल पर हिंदी में एक पोस्ट में लिखा- हम मीरान साहिब खजूरिया (मिठाई की दुकान) के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हैं. अगर हमारी बात अनसुनी की गई तो यह और भी बुरा हो सकता है. हम यहां हैं लेकिन हमारे भाई अभी भी बाहर हैं. इसलिए यह मत समझिए कि हमने एक नया अध्याय शुरू किया है और शांति का अभ्यास कर रहे हैं. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो अगली गोली हवा में नहीं चलाई जाएगी.

CAPTCHA