Asli Awaz

प्लाट के विवाद में थाने पर शिकायत कर दो पुलिसकर्मियों के साथ लौट रहे दंपती पर फायरिंग, पति की मौत

दतिया। प्लाट को लेकर विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब युवक पत्नी के साथ कोतवाली में आरोपितों की शिकायत कर लौट रहा था। उसके साथ मौके पर जांच करने के लिए भेजे गए दो आरक्षक भी थे। हमलावरों द्वारा घेर लिए जाने के कारण आरक्षक भी कुछ न कर सके।

 

इमलीपुरा निवासी अशोक कुशवाह का प्लाट को लेकर आरोपित अरुण यादव से विवाद चल रहा था। मंगलवार को भी अशोक की अरुण यादव से कहासुनी हुई तो अशोक पत्नी ज्योति को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा, जहां से दो आरक्षक समझाइश देने भेजे गए। इसी बीच अरुण यादव ने साथियों के साथ दंपती को घेर लिया। लाठी डंडों और गुम्मों से मारपीट के साथ ही फायरिंग भी कर दी।

 

गोली लगने से अशोक की मौत हो गई। पत्नी ज्योति ने बताया कि आरोपितों ने सुबह पति को जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय भी हाथापाई हुई थी। दोपहर में जब पति के साथ कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंची थ, सुनवाई नहीं हुई तो वह एसपी आफिस गए। जहां से दो आरक्षक उनके साथ भेजे गए।

 

घटना आरक्षकों के सामने हुई हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ज्योति के मुताबिक छह माह पहले मोहल्ले के ही चौहान परिवार से घर के बगल का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट को आरोपित खरीदना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर आरोपितों ने यह घटना घटित की है। आरोपित अरुण यादव आर्म्स एक्ट के मामले में हाल ही में जेल से छूटकर आया था। अरुण यादव, भूरे और छोटू पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

CAPTCHA