Asli Awaz

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर, बढ़ाई गई सुरक्षा

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की बिल्डिंग के बाहर गोली चली है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति हवा में गोली चलाकर फरार हो गया है. सुबह 5 बजे के करीब गोली चलने की जानकारी मिल रही है. पुलिस मामले की जांच और गोली चलाने वालों की तलाश के जुट गई है. जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची है.
बताया जा रहा है कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर सुबह के समय गोलीबारी की. स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर तेजी से आए और अंधेरे और सुनसान सड़क पर जाने से पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं.

जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे. बांद्रा पुलिस की एक टीम खान के घर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस इलाके के CCTV फुटेज को स्कैन कर रही है, ताकि पता चल पाए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने गोलीबारी की.

लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. जून 2022 में सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी करेंगे.

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं. इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है.

CAPTCHA