Asli Awaz

लगातार दूसरी बार… प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. 9 जून को राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के कई नेता शामिल हुए. पीएम के शपथ के साथ-साथ कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली. वहीं आज (10 जून) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह लगातार दूसरी बार है, जब तमांग सिक्किम के मुख्यमंत्री बने हैं.

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सिक्किम के पालजोर स्टेडियम में हुआ. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने तमांग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसी साल अप्रैल में सिक्किम में विधानसभा चुनाव पूरे हुए थे, जिसके नतीजे 2 जून को आए थे.

एसकेएम ने प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में, सिक्किम में पार्टी को 32 में से 31 सीटों पर प्रचंड जीत मिली थी. सिक्किम विधानसभा चुनाव में खुद तमांग ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्हें दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उन्हें सोरेंग-चाकुंग और रेनॉक सीट पर जीत मिली है. प्रेम सिंह तमांग की जीत ने सूबे में ये साबित कर दिया है कि जनता के बीच अभी भी उनकी मजबूत पकड़ बनी हुई है.

साल 2019 में तमांग ने पहली बार सूबे में अपनी सरकार बनाई थी. इससे पहले, पवन कुमार चामलिंग की सरकार सूबे की सत्ता पर 24 साल काबिज रही. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य में पवन कुमार चामलिंग सरकार का अस्त हुआ और प्रेम सिंह तमांग सरकार का उदय हो गया.

प्रेम सिंह तमांग के बारे में जानते हैं

5 फरवरी 1968 को पश्चिम सिक्किम के सिंग्लिंग बस्टी में प्रेम सिंह तमांग का जन्म हुआ था. तमांग ने 1988 में दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि होने के कारण तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया.

CAPTCHA