हैदराबाद में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 10 लड़कों ने 12 साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप किया. डरी सहमी बच्ची ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया. मगर जब घरवालों को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में उनको बताया.
दिल को झकझोर देने वाली ये वारदात हैदराबाद के मेडचल की है. विनायकनगर के रहने वाले दो लड़के नरेश और विजय अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए काचीगुडा के एक इलाके की रहने वाली लड़की के संपर्क में आए थे. लड़की के पिता की 3 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी मां नौकरानी का काम करती है.
लड़कों ने बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से लड़की ने चौथी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. नरेश और विजय ने दोस्ती करने के बाद बहला-फुसलाकर उसे अपने जाल में फंसाया. इसके बाद बालाजी उर्फ बाली और हथ्या नाइक को उसका मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद लड़की को बहला-फुसलाकर विनायकनगर ले गया और उसके साथ गैंगरेप किया.
फिर विजय कुमार और हथ्या नाइक ने भी उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद थम्सअप में गांजा मिलाकर पिलाया और उसको विनायकनगर की झाड़ियों में ले गए. वहां एक झोपड़ी में उसके साथ गैंगरेप किया. डरी सहमी लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया. मगर जब परिवार को पता चला कि नाबालिग बेटी 5 महीने की गर्भवती है तो उनके होश उड़ गए.
पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चली ये बात
इसके बाद लड़की ने दर्द भरी दास्तान सुनाई. फिर पीड़ित परिवार की की तहरीर और नाबालिग के बयान पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. 29 जून को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया. जांच और पूछताछ में पता चला है कि ये सभी नशे (गांजा) के आदी हैं.
आरोपियों में चक्कोलू नरेश (26 साल), सिरिपंगा विजय कुमार (23 साल), वाग्मारे बालाजी उर्फ बाली (23 साल), गुड्डंती कृष्णा (22 साल), किरण कुमार उर्फ किरण (26 साल), अजय (23 साल), जेम्स ज़ेवियर (24 साल), इंजामुरी मधु (30 साल), वाग्मारे दीपक (25 साल), सबावत हथ्या नाइक (25 साल) है. ये सभी विनायकनगर के रहने वाले हैं. इनमें से 7 का क्राइम रिकॉर्ड भी है.